Chandauli News: डिवाइडर से जोरदार टक्कर से एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
चंदौली: शीत लहर व ठंड में इजाफा होने से आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। आलम यह है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे है। वहीं दूसरी तरफ घना कोहरे का कारण सड़क दुर्घटना में भी वृद्धि हो रही है। सोमवार की देर रात्रि मेें नगर पंचायत के वार्ड नं. 11 संजय नगर निवासी ध्रुव सिंह पुत्र संतोष सिंह अपने मित्र धुरी कोट निवासी प्रियांशु सिंह के साथ मुगलसराय किसी कार्यवश बाइक से जा रहा था। इसी दौरान सदर ब्लाक के समीप डिवाडर से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में दोनों को घायलावस्था में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने ध्रुव सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रियांशु की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही मेें जुट गई। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों की भीड़ लगी रही।