Chandauli News: परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में शीतलहरी एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए 201 जनों में निशुल्क कंबल वितरण
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के चकिया तिराहे पर समिति के कैंप कार्यालय पर दिन रविवार को परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में समाज के निचले पायदान पर शीतलहरी एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिव्यांग, विधवा एवं वृद्ध लोगों को निशुल्क कंबल वितरण का आयोजन किया गया। जहा 201 जनों में निशुल्क कंबल वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान आए हुए दिव्यांग बंधु में दिव्यांग प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की घोषणा की गई जो इस प्रकार है अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष रामजन्म यादव व राकेश बिंद, महामंत्री श्याम बाबू, मंत्री सोमारू व कचाउ, संगठन मंत्री वासुदेव यादव को संस्था के वरिष्ठ सदस्य व समाजसेवी सुनील मित्तल के द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
समिति के संस्थापक चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि संस्था का एक ही उद्देश्य है गरीबों व असहायो की सेवा करना जो संस्था पिछले लगातार 5 वर्षों से सेवा देने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज हम सभी लोग विभिन्न गांव से आए हुए दिव्यांगजन एवं जरूरतमंदों में ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया साथ ही यह भी कहा कि परिवर्तन सेवा समिति के द्वारा जो दिव्यांगजन पैसे के अभाव में दूसरों से मांग कर अपना व अपने परिवार का गुजारा करते हैं ऐसे पांच लोगों को चिन्हित करके समिति उनको ठेला बनवाकर व उनके मन मुताबिक सामान देकर रोजगार देने का कार्य करेगा और दिव्यांग जनों की जो भी समस्याएं होगी समिति के द्वारा उनका भी निस्तारण कराया जाएगा।
समिति के संयोजक इंद्रपाल सिंह डिंपल ने कहा कि समिति का लक्ष्य हर वर्ष 1000 कंबल वितरण करने का है विभिन्न गांव से लिस्ट आ चुकी है हम सब क्रमवार वहां जाकर कंबल वितरण करने का कार्य करेंगे जिससे ठंड में एक भी मौत ना हो सके। अतिथियों का स्वागत समिति के नगर महासचिव कृष्णा जायसवाल व संचालन नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने किया इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शादाब आलम, महासचिव एस फ़ाज़िल, उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह, सहसंयोजक दिलीप जायसवाल, संजय जयसवाल, अंकित अग्रवाल, रोहित बौद्ध, प्रशांत गुप्ता, निखिल गुप्ता, प्रशांत यादव, सुनील यादव, गौतम सिंह मयंक जायसवाल, राहुल सेठ, आदित्य जायसवाल, कुणाल पांडे, अंकित कुमार, मोहित यादव व मयंक जायसवाल उपस्थित रहे।