पीडीडीयू नगर: सेंट्रल पब्लिक स्कूल (सीपीएस ग्रुप) के चंधासी ब्रांच में दिन गुरूवार से तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगता कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप पहलवान भारत भीम विजेता राष्ट्रीय पहलवान रेलवे खिलाड़ी, जूनियर नेशनल चेस ख़िलाड़ी सूर्यांसु मिश्र, क्रिकेट खिलाड़ी शशी मिश्र, ईश्वर पहलवान व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीपीएस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विनय कुमार वर्मा व अथितियों द्वारा द्विप प्रज्वलित व फिता काट कर शुभारंभ किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में सभी बच्चो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स शिक्षक कुमार नन्द ने किया। इस मौके पर चंधासी ब्रांच के वाईस प्रिंसिपल विधु श्रीवास्तव के साथ अर्जुन पाण्डेय, सज्जाद अली, मुकेश कुमार विश्वकर्मा, रविंद्र, नितीश, रमेश, राजेश, सुनीता, रितु, सुनीता रजवंता, अंकित, रीता, सृष्टि, प्रमिला, नेहा, बबिता, रीती, रेनू, निकिता इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे। प्ले ग्रुप से रोहित, मधुशुधन, सत्यम एलकेजी से दृस्टि, शिवन्या, रिमझिम यूकेजी से रिया, शिवानी, आराध्या कक्षा 1- वंश ,आर्यन, आर्यन राज 2- रोमित, आदित्य, हर्ष 3- करिश्मा, काजल, रानी 4- सृष्टि, प्रीति, चाँदनी 5- आरजू, निकिता, साक्षी 6- सृष्टि, सलोनी, दिव्या 7- पूनम, राशि सिंह, ज्योति कक्षा 8- अर्पिता, शिखा, अंजलि ने क्रमशः अपने अपने क्लास में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।