Chandauli News: कड़ाके की ठंड में गरीबों के लिए एक घर एक गर्म वस्त्र का चलाया अभियान
पीडीडीयू नगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंदौली के द्वारा पंडित दीनदयाल नगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए समाज से एक घर एक गर्म वस्त्र का अभियान चलाया और सहयोग ले के गरीबों के बीच सेवा भाव से काम करने वाली स्टूडेंट फॉर सेवा की तरफ से ठंड को देखते हुए बुधवार की रात्रि से समाज में गरीबों को गर्म वस्त्र वितरण करने का शुभारंभ किया। आगामी कुछ दिनों में जिले के सभी गरीबों तक गर्म वस्त्र पहुंचाने का कार्य करेगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद।
जिला संयोजक विशाल जायसवाल(गोल्डी) ने कहा जहां कम वहा हम के भाव से काम करना विद्यार्थी परिषद का हमेशा लक्ष्य रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा उन सभी का में आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने सारे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का सहयोग कर अभियान को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारणी सदस्य राजवीर सिंह चौहान, सेवार्थ विद्यार्थी नगर सयोजक निमेष जायसवाल, कॉलेज इकाई अध्यक्ष चाहत सिंह, अंकित गुप्ता, निखिल गुप्ता, अनूप पटेल, आकर्ष यादव, जितेंद्र गुप्ता, अजय यादव, रोहित गुप्ता, अंकित सेठ, नमन गुप्ता, मौजूद रहे।