पीडीडीयू नगर: सेवादार कप टी 20 सीरीज 2023 का आयोजन रेलवे के इंडियन इंस्टीट्यूट ग्राउंड में दिन रविवार प्रथम दिन और सोमवार को द्वितीय दिन का मैच सम्पन्न हुआ। जिसमें गौरतलब हैं कि जिले की समाजसेवी संस्था जिसमे परिवर्तन सेवा समिति, खाना बैंक ट्रस्ट, खुशी की उड़ान, युवा भारत चन्दौली, यू एस प्लैनेट, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तरफ से सदस्यों की टीम तथा डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से दिव्यांग खिलाड़ियों का बहुत जी शानदार मुकाबला हुआ जो काफी रोमांच भरा था। जिसमे दिव्यांग खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत से जीत और ट्रॉफी दोनों अपने नाम करा लिया।
सेवादार टीम के कप्तान अंकित त्रिपाठी ने कहा की ये आयोजन सामाजिक समरस्ता का उधारण है पूरे भारत में ये सन्देश लेकर हम आगे भी ऐसे ही प्रतियोगिता आयोजित कराते रहेंगे। डिसेबल टीम के कप्तान चन्दन जी कहा की ये आयोजन हम सभी को नई उड़ान दे रही है हमारी पूरी टीम सभी का आभार प्रकट करती है। चद्ररेश्वर जायसवाल जी, डिंपल सिंह जी, सारिका दुबे जी, देव जायसवाल, दीपक ओझा जी, मनुश्री गुप्ता, सभी सेवा भाव से समाज में काम करने वाली संस्था के लोग मौजूद रहे।