पीडीडीयू नगर: चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में नन्द बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों के द्वारा बॉक्सिंग डे के अवसर पर खिलाड़ियों ने अपने-अपने बॉक्सिंग ग्लव्स बैंडेज की पूजा अर्चना करते हुए ग्लव्स-बैंडेज पर माला चढ़ाकर अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रार्थना किए। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव व नन्द बॉक्सिंग अकादमी का कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि वैसे बॉक्सिंग डे का इस बॉक्सिंग खेल से कोई संबंध नहीं है। अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा 25 दिसंबर अर्थात क्रिसमस डे के अगले दिन नौकरो, व्यापारियों और गरीबों को क्रिसमस गिफ्ट अर्थात बॉक्स गिफ्ट दिया जाता था तथा छुट्टियों के बाद कई लोग काम पर जाते थे जिससे मलिक क्रिसमस उपहार के रूप में उन्हें बॉक्स गिफ्ट करते थे परंतु अब धीरे-धीरे इसे कई देशों में अब बॉक्सिंग खेल के रूप में जोड़े जाने लगा है।
पिछले कई वर्षों से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान पर क्रिकेट का आयोजन होता है और अब भारत में भी बॉक्सिंग डे के अवसर पर खिलाड़ी इस दिन खेल स्पर्धा में भाग लेते हैं व अपने बॉक्सिंग ग्लव्स बैंडेज इत्यादि की पूजा अर्चना कर अपने खेल लगाव को प्रदर्शित करते हैं। इस अवसर पर सुनीता कुमारी, आदिती वेदराज, प्रीति पटेल, ओम चौहान, ओजस, रिद्धिमान, विहान, आयुष, विकास, शुभम, सूरज, अंजलि, रुजदा, आशीष, काव्या इत्यादि बॉक्सिंग खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस अवसर पर चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बिनीता अग्रहरि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।