Chandauli News: बिहार बीपीएसइ परीक्षा में उत्तीर्ण इशिका जायसवाल को संस्था ने किया सम्मानित
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में कैलाशपुरी के निवासी स्व. नारायण दास जायसवाल की सुपुत्री इशिका जायसवाल ने बिहार बीपीएसइ परीक्षा उत्तीर्ण होकर असिस्टेंट प्रोविजनल ऑफिसर के रूप में चयनित होने पर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष चंदेश्वर जायसवाल ने कहा कि बिटियां इशिका जायसवाल ने अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। साथ ही बिटिया पूरे जनपद के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गयी हैं साथ ही यह भी कहा कि उम्मीद करता हूं की बिटियां अपने पद की गरिमा बनाये रखेगी तथा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।
इशिका जायसवाल न कहा कि मैं इसका पूरा श्रेय अपने माँ और स्व पिता जी सहित पूरे परिवार को देती हूँ जिन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया। साथ ही यह भी कहा कि जिस पद पर मै चयनित हुई हूं उसका पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करूंगी। इस मौके पर समिति के दिलीप जायसवाल, गुरदीप सिंह, एस फ़ाज़िल, संजीव जायसवाल, अंकित तिपाठी, प्रदीप गुप्ता, कृष्णा जायसवाल, सुनील जायसवाल, शैलेन्द्र प्रजापति, चंद्र प्रकाश शर्मा, सत्य प्रकाश जायसवाल, उमाशंकर जायसवाल, मनोज जायसवाल मौजूद रहे।