Chandauli News: गौतम बुद्ध और बाबा साहेब अंबेडकर के विचार मानव धर्म की रक्षा के लिए आज भी प्रासंगिक- अर्जुन आर्या

लार्ड बुद्धा डॉ.अंबेडकर सेवा समिति की बैठक सम्पन्न, समिति को गाँव-गाँव तक ले जाने पर हुआ चिंतन मनन
पीडीडीयू नगर: लार्ड बुद्धा डॉ.अंबेडकर सेवा समिति की पूर्व निर्धारित मासिक बैठक स्थानीय ताराजीवनपुर स्थित एक महाविद्यालय के परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें उपस्थित समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि “मानव और मानवता के धर्म की रक्षा के लिए गौतम बुद्ध के बताए मार्ग और बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक है” धर्म आधारित कट्टरता और पक्षपातपूर्ण न्याय किसी भी सभ्य समाज के निर्माण में बाधक है। इसके लिए आज के दौर में बुद्ध और अंबेडकर को पढा जाना चाहिए।

आर्या जी ने भारतीय संविधान को राष्ट्र का पवित्र ग्रंथ बताया और कहा कि शपथ ग्रहण के लिए किसी धर्म ग्रंथ की नही बल्कि संविधान के प्रति की जरूरत होनी चाहिए। समित की बैठक में संगठनात्मक फेर बदल करने तथा देश मे बढ़ रही धार्मिक कट्टरता, अंधविश्वास और पाखंड को संवैधानिक दायरे में रहकर रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर बुद्धा प्रहरी बनाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए राष्ट्र की धर्मनिरपेक्ष छवि बनाये रखने की मंशा को दोहराया तथा कहा कि हमे उन लोगो के साथ खड़ा होना चाहिए जो संविधान और देश की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे है।
इस बैठक के अवसर पर दिनेश चन्द्र पूर्व वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डीडीयू रेल मंडल, सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य श्रीराम प्रसाद कनौजिया के अलावा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट रामजनम बागी, मंडल अध्यक्ष महंत विनोद त्यागी, जिलाध्यक्ष एडवोकेट अरुण कुमार, हीरालाल एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद, राम दुलारे कनौजिया, संजय दिनकर, सी.डी.बौद्ध, शांति देवी, अर्चना आदि पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन रामजनम बागी और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री एडवोकेट अरविंद कुमार पंकज ने किया।