Chandauli News: कलश शोभायात्रा निकालकर 22 जनवरी को मंदिरों में हरि कीर्तन और पूजा-पाठ करने का हुआ आह्वान
चंदौली: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत लेकर कलश शोभायात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान श्री राम भक्तों ने जय श्री राम हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ शोभा यात्रा की शुरुआत की गई। शोभायात्रा नगर स्थित श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर से शुरू होकर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए रेलवे ओवर ब्रिज पार कर सकलडीहा रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर पर जाकर संपन्न हुई।
बताते चलें कि आगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का पूजन पाठ कर भव्य उद्घाटन होगा। इस उपलक्ष्य में अयोध्या से आए पूजित अक्षत लेकर लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। सोमवार की प्रातः काल नगर स्थित श्री राम जानकी सिंह मठ मंदिर के समीप से नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्री राम भक्त हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए 22 जनवरी के कार्यक्रम में अपने समीप के मंदिरों में हरि कीर्तन और पूजन पाठ करने का आह्वान किया। शोभा यात्रा नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए सक्रिय रेलवे क्रॉसिंग के पार हनुमान जी मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर अजय, संजय, सतीश अग्रहरि, अनिल, राकेश पीयूष, अमन, हरिद्वार सिंह, शिव बच्चन सिंह, अभिषेक जायसवाल, काशी अग्रहरि, राकेश गुप्ता, संजय कनौजिया, संतोष गुप्ता उर्फ भंटू, हेमनाथ अग्रहरि, राजेश कुमार, संदीप, प्रमोद मोदनवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।