Chandauli News: संयुक्त टीम के सहयोग से मामलों का करें निस्तारण- तहसीलदार
सकलडीहा: शनिवार को कोतवाली परिसर में तहसीलदार एवं सीओ की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल सात प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित को निर्देशित कर गुणवत्तापूर्ण संयुक्त टीम के सहयोग से निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया। तहसीलदार अखिलेश गुप्ता ने कहा कि जमीनी संबंधित विवाद से अक्सर आपस में मारपीट एवं बड़ी घटनाएं हो जाती हैं इसके निस्तारण को लेकर राजस्व कर्मी एवं स्थानीय प्रशासन आपसी सामंजस्य स्थापित कर मामले को निस्तारित करें।
सीओ राजेश कुमार राय ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में स्थानीय लोगों से संपर्क कर समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें क्योंकि छोटी घटनाओं को अनदेखा करने से भविष्य में बड़ी घटनाएं होने की संभावनाएं प्रबल होती हैं। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, कस्बा प्रभारी, लेखपाल विनय कुमार सिंह, पूजा सिंह, पूजा वर्मा सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।