सकलडीहा: विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत विकास खण्ड सकलडीहा के ग्राम पंचायत जमुनीपुर और डैना मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद मिर्जापुर श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने सरस्वती के तेल चित्र पर मलार्पणकर किया कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के बारे में विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने कहा कि केन्द्र की वर्तमान सरकार सभी वर्गों को बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है। योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते पहुच रहा है इस सरकार में जहां एक तरफ बालिकाओं, महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सम्मान को लेकर कार्य कर रही है वहीं दूसरी तरफ देश को विकास से जोड़ते हुए सबका साथ-सबका विकास के तर्ज पर आम जनमानस के हितों को लेकर कार्य कर रही है कार्यक्रम में मौजूद गर्भवती महिलाओ के गोद भराई और बालको का अन्नप्राशन भी किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राम सूरत चौहान, सतीश दुबे, मण्डल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, प्रधान विनोद चौहान, सचिव शशिकांत और ग्रामीण उपस्थित रहे का संचालन बजरंगी पाण्डेय ने किया l