चंदौली: उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ द्वारा बुलंदशहर में आयोजित 2 से 4 दिसम्बर तक आयोजित राज्यस्तरीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें चंदौली जनपद से नीलम सिंह चौहान एवं प्रीति पटेल ने जिले का प्रतिनिधित्व किया था जहाँ नीलम चौहान ने गोल्ड मेडल जीती। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलामहासचिव व नन्द बॉक्सिंग एकेडमी कोच कुमार नन्द जी ने बताया कि नीलम सिंह चौहान 54 से 57 केजी भारवर्ग में बागपत, गोरखपुर, कुशीनगर जैसे जनपद को हराकर स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर एक बार पुनः नेशनल प्रतियोगिता हेतु चयनित के लिए दावा मजबूत की एवं पिछले बार की नेशनल सिल्वर मेडल का रंग बदलकर प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जितना चाहेगी।
चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष विनीता अग्रहरि ने स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जितने वाली नीलम सिंह चौहान को नेशनल प्रतियोगिता में चयनित होकर पर पदक जीतने की भी शुभकामनाएं दी। जिला कोषाध्यक्ष प्रताप चौबे, स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिलाध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने भी जीत की बधाई दी। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलामहासचिव व नन्द बॉक्सिंग एकेडमी कोच कुमार नन्द जी ने नीलम सिंह चौहान को नेशनल प्रतियोगिता हेतु चयनित के लिए दावा मजबूत किए जाने पर बधाई एवम ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।