Chandauli News: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गोली मारकर निर्मम हत्या के विरोध में हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया
चंदौली: विगत दिनो राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ की गोली मारकर निर्गम हत्या के विरोध मे गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। साथ में चंदौली में कचहरी परिसर के डिस्ट्रीक्ट डेमोक्रेटिक सभागार में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा मे क्षत्रिय संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी एकता दिखाई। इस दौरान हजारों की संख्या में क्षत्रियों ने सहभागिता निभाई। तत्पश्चात दादा सुखदेव गोगामेड़ी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। उसके बाद हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग जुलूस के शक्ल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय व एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह को सभी हत्यारो को फांसी देने एवं परिवार द्वारा सभी मांगों को पूरा करने से संबंधित राज्यपाल राजस्थान के नाम से पत्रक दिया। चेतावनी भी दी गई की यदि उनके परिवार के साथ जो आश्वासन दिया गया है वह पूर्ण नहीं हुआ और राजस्थान में फिर से आंदोलन शुरू हुआ तो चंदौली के राजपूत समाज के लोग भी उनके साथ जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि दादा सुखदेव गोगामेड़ी सर्व समाज के लिए सदैव लड़ते रहे वह क्षत्रिय कुल गौरव थे। उनकी इस तरह से निर्मम हत्या किया जाना कानून व्यवस्था को ठेगा दिखाता है। उनकी हत्या से क्षत्रिय समाज की अपूरणीय क्षति हुई है। जिसे भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है। घटना से पूरा क्षत्रिय समाज इस घटना से मर्माहत है। श्री सिंह ने बताया कि आज सुबह से ही बारिश हो रही है। इसके बावजूद क्षत्रिय समाज के नौजवानों ने दिखा दिया कि वह तूफानों से लड़ने वाले हैं। बारिश में उनके पांव रूके नहीं भीगते रहे। लेकिन इस आंदोलन में डटे रहे।
श्री सिंह ने सभी नौजवानों का और आए हुए समस्त क्षत्रिय समाज के बुजुर्ग जानो का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आज दादा सुखदेव गोगामेड़ी को सच्ची श्रद्धांजलि चंदौली के राजपूत समाज के लोगों ने दी है। हर संगठन को मैं धन्यवाद देता हूं जो आज एक होकर इस घटना की निंदा किया है और अपने समाज के लिए एक साथ एक मंच पर खड़ा हुआ है। यह गोली जो दादा सुखदेव को मारी गई है वह कहीं ना कहीं समाज के स्वाभिमान को मारी गई है। जिसे क्षत्रिय समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुनील कुमार सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री राजबहादुर सिंह, भूपेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय राजपूत संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह, रिंकू सिंह धानापुर प्रमुख अजय सिंह, सकलडीहा प्रमुख अवधेश सिंह, बरहनी प्रमुख महेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख चकिया शिवेंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, रणवीर सिंह, विनोद सिंह, अमन सिंह आदि मौजूद रहे।