Chandauli News: मां काली मंदिर में चोरी करते समय एक चोर पकड़ा गया
चंदौली: मझवार रेलवे स्टेशन के समीप स्थित अति प्राचीन मां काली मंदिर के दान पेटी व आलमारी का ताला तोड़कर सोमवार की रात्रि में चोरों ने 1114 रूपए नगद, दो मुकुट, दो आंख व सफेद धातु की चोरी कर लिए। इसी दौरान पूजारी की आंख खुल गई और उन्होंने आस-पास के लोगों के सहयोग से साहस दिखाते हुए एक चोर को पकड़ लिया। तत्पश्चात घटना की सूचना पुलिस को देते हुए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। बताते चलें कि एसपी के कुशल निर्देशन में मंगलवार को अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के दौरान एएसपी सदर व सीओ सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है।
वहीं नगर पंचायत के वार्ड नं. पांच मझवार रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मां काली मंदिर के गेट का ताला तोड़कर दानपेटी व आलमारी चोरों ने 1114 रुपए, दो मुकुट पीली धातु, दो आंख सफेद धातु चुरा लिया गया। आहट सुनकर पूजारी राकेश बाबा ने एक चोर को धर दबोचा। तत्पश्चात कोतवाली लाकर राकेश बाबा व सभासद प्रमोद सोनकर ने तहीरर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने चुराए गए माल के वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पजींकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। पकड़ा गया चोर चन्दन पाण्डेय पुत्र स्व. बीरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम बैजनपुर थाना पारू जिला मुजफ्फरपुर बिहार का है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उoनिo अमित कुमार मिश्रा, नीरज सिंह आदि शामिल रहे।