पीडीडीयू नगर: केन्द्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्र में कैरियर की संभावना विषय पर कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य केके भारती के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों को इस सम्बन्ध में पाठ्यक्रम पूर्णिमा करने की प्रक्रिया से मैक्सवेल की प्राचार्या प्रमिला नें अवगत कराया साथ ही मैक्सवेल की शिक्षिका निराला नें विद्यार्थियों को कैसे अपने लक्ष्य का चुनाव कर उसपे आगे बढ़ना है इसकी जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया।
मिडिया प्रभारी चारु भारद्वाज नें बताया कि इस कार्यशाला में बच्चों को आगामी दिवसों में सीपीआर कैसे दिया जाता है, जहरखुरानी एवं हड्डी के टूटने पर क्या किया जा सकता है इसकी जानकारी दी जाएगी। वहाँ के शिक्षकों नें बताया मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर आज की आवश्यकता है इस पर प्राचार्य नें अपना व्याख्यान भी दिया। कार्यक्रम संयोजक श्री सीबी प्रसाद नें प्राचार्य के साथ सभी अगन्तुकों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या क्षमा सिंह नें किया तथा संचालन ज्योत्सना नें किया।