Chandauli News: बिजली बिल के एक मुश्त समाधान योजना में लापरवाही पर जिले के अधिशासी अभियंता हुए निलंबित
चंदौली: शासन के निर्देश पर एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है योजना में लापरवाही पर जिले के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड को निलंबित कर दिया। विद्युत विभाग के एमडी शंभू कुमार की कार्यवाही से हड़कंप मच गया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार ने चंदौली जनपद में बिजली बिल के वसूली में लगातार निर्देश के बावजूद भी कोई सुधार न करने पर विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ जारी आदेश में कहा गया है कि बार-बार निर्देश के बावजूद भी जिले में बिजली बिल की वसूली में कोई सुधार नहीं हो रहा था जिस पर अधिशासी अभियंता पर कार्यवाही की गई है।
बिजली विभाग की ओर से पिछले दिनों बिजली बिल की वसूली और ओटीएस की समीक्षा की गई थी। उस दौरान जनपद की स्थिति बहुत ही खराब पाई गई थी। इस पर उच्चाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता को कार्य में सुधार का निर्देश दिया था, लेकिन उसके बाद भी कोई असर नहीं हुआ। अधिशासी अभियंता द्वारा राजस्व वसूली में बरती गई। लापरवाही के बाद इस तरह की कार्यवाही से पूरे माह में हड़कंप मचा हुआ है। एमडी ने उन्हें निलंबित करते हुए वाराणसी कार्यालय से संबंध कर दिया।