पीडीडीयू नगर: जिला ओलंपिक संघ द्वारा संचालित और जिला क्रिकेट संघ चंदौली द्वारा आयोजित टी ट्वेंटी जूनियर क्रिकेट में आज पड़ाव स्पोर्ट्स ग्राउंड पे खेले गए ओपनिंग मैच में टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने पी सी ए पटनवा को आसानी से 84 रन से हराकर सेमी फाइनल में जगह बना लिया। टॉस हार के पहले खेलते हुए टारगेट टीम ने 16 ओवर में ही 220 रन सात विकेट पे बनाए जिसमे विक्रांत सिंह ने तेज़ 52 रन सिर्फ 20 बॉल पे बनाए, आर्यन ने 56 रन तो हर्ष ने नाबाद 27 रन की पारी खेली पी सी ए की तरफ से जावेद ने तीन विकेट लिए लक्ष्मण, अरुण और भोलू ने एक-एक विकेट लिया।
पी सी ए टीम पूरे ओवर खेल के सिर्फ 138 ही बना सकी लक्ष्मण ने 29 रन विशाल ने 25 रन और जावेद ने नाबाद तेज़ 30 रन की पारी खेली टारगेट की तरफ से रोहित ने तीन विकेट लिया विक्रांत और आर्यन ने एक-एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विक्रांत को दिया गया इसके पहले चीफ गेस्ट समाज सेवी चंदन पिल्लई जी, सम्मानित अतिथि डॉक्टर सज्जाद रज़ा थे। स्वागत दीपक यादव ने किया थैंक्स आयोजक शौजब हुसैन ने दिया अंपायर प्रियांशु पांडे और पी शर्मा व रेफरी वसीम अहमद थे इस अवसर पे सुमित, रंजीत, लक्ष्य, अनुराह उकेश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।