चकिया: क्षेत्र पांडेपुर बाजार में गुरुवार को बिन्द समाज द्वारा आयोजित जनसभा में पहुंचे भारी उद्योग मंत्री व सांसद चंदौली डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास एक अनंत प्रक्रिया है। इस जिले का दुर्भाग्य है कि विपक्ष में कोई भी यह कहने वाला नहीं है कि हमने यह किया, आपने क्या किया है। यहां यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि अब तक जो भी किया है भाजपा सरकार ने ही किया है। भाजपा शिलान्यास करती है तो लोकार्पण का कार्य भी करती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सेवाभावी है वह सभी अपने-अपने क्षेत्र में सही तरीके से काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिंद समाज का पार्टी में क्या योगदान है यह बिन्द समाज के अगुवा लोगों से ज्यादा मैं जानता हूं क्योंकि मैं पार्टी में लंबे समय तक संसद रहा हूं बिंद समाज ने जन संघ के समय से ही पार्टी में बड़ा योगदान दिया है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, हरिवंश उपाध्याय, सूर्यमुनि तिवारी, के एन पांडे, बृजेश बिन्द, रविंद्र गोंड, शिवराज सिंह, शिवशंकर पटेल , जितेंद्र पांडेय, प्रमोद चौबे आदि मौजूद रहे।