पीडीडीयू नगर: पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री के के भारती जी द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय के प्रेक्षाग्रह में इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति, फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष श्री अरविंद पासवान जी, मंडल वित्त प्रबंधक रेलवे उप-प्राचार्य श्रीमती क्षमा सिंह, मुख्य अध्यापक श्री रवि शंकर गौड़, सीएमपी प्रभारी श्री सतीश चंद्र, सुश्री इन्दु कुशवाहा, इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।
मिडिया प्रभारी चारु भारद्वाज नें बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् प्राथमिक विभाग के बच्चों हेतु सामुदायिक भोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को अल्पाहार वितरित किया गया। बाल दिवस के अवसर पर प्राचार्य महोदय द्वारा बच्चों को आशीर्वचन के साथ नेहरू जी का बच्चों के प्रति प्रेम तथा शिक्षकों को उनके अनुरूप बच्चों के साथ व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु परिधि यादव कक्षा चतुर्थ ‘ब’ को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री ज्योत्स्ना सिंह एवं श्रीमती शालिनी मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अध्यापक श्री रवि शंकर गौड़ जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।