Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News: पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली में हर्षोल्लास के साथ मना बाल दिवस

पीडीडीयू नगर: पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री के के भारती जी द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय के प्रेक्षाग्रह में इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति, फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष श्री अरविंद पासवान जी, मंडल वित्त प्रबंधक रेलवे उप-प्राचार्य श्रीमती क्षमा सिंह, मुख्य अध्यापक श्री रवि शंकर गौड़, सीएमपी प्रभारी श्री सतीश चंद्र, सुश्री इन्दु कुशवाहा, इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।

मिडिया प्रभारी चारु भारद्वाज नें बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् प्राथमिक विभाग के बच्चों हेतु सामुदायिक भोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को अल्पाहार वितरित किया गया। बाल दिवस के अवसर पर प्राचार्य महोदय द्वारा बच्चों को आशीर्वचन के साथ नेहरू जी का बच्चों के प्रति प्रेम तथा शिक्षकों को उनके अनुरूप बच्चों के साथ व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु परिधि यादव कक्षा चतुर्थ ‘ब’ को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री ज्योत्स्ना सिंह एवं श्रीमती शालिनी मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अध्यापक श्री रवि शंकर गौड़ जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Sandeep Nigam

पूर्वांचल समाचार का मुख्य उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना व असहाय गरीब को न्याय दिलाना जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है। पूर्वांचल समाचार न्यूज पोर्टल के माध्यम से फ़ेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब लिंक पर न्यूज़ का कार्य करते हुए सबसे अधिक आस्था के साथ सामाजिक कार्य मे सदैव समर्पित रहने का कार्य करता है। विज्ञापन व सभी तरह के समाचार के लिए संपर्क कर सकते है। व्हाट्सएप नंबर: 9198939898 इस बेबसाइट को बढ़ाने के लिए शेयर और सस्क्राइब कर आप अपना योगदान जरूर दे धन्यवाद।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page