Chandauli News: प्रकाश उत्सव का पर्व दीपावली जनपद सहित पूरे नगर में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया
चंदौली: प्रकाश उत्सव का पर्व दीपावली रविवार को जनपद सहित पूरे नगर में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर के बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ लगी रही साथ ही पूरे नगर में लोगों ने अपने प्रतिष्ठान और घरों पर विद्युत झालर से सजावट की गई थी इससे पूरा नगर रोशनी में नहा रहा था व्यापारियों ने शुभ मुहूर्त में भगवान श्री गणेश व लक्ष्मी की पूजा अर्चना विधि विधान से कर सुख समृद्धि की कामना की उल्लेखनीय है कि दीप उत्सव का पर्व दीपावली को लेकर रविवार की प्रातः काल से ही जनपद सहित नगर के बाजार गुलजार रहा।
इस दौरान नगर में गणेश लक्ष्मी माला फूल पटाखा मिठाई सहित पूजन सामग्री की दुकानें सजी रही जहां ग्राहकों ने पहुंचकर जमकर खरीदारी की ग्राहकों की चहल पहल शिवपुर नगर गुलजार रहा वही जगह-जगह जानकी भी स्थिति बनी रही इस दौरान दीपोत्सव पर्व को लेकर लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठा को माला फूल और विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट की गई थी इसे पूरा नगर जगमगा रहा था वही सायकल लोगों ने अपने प्रतिष्ठान और घरों में भगवान गणेश माता लक्ष्मी की पूजा अर्चन विधि विधान से की इस दौरान मिट्टी के असंख्य दीप जलाकर पर्व मनाया वहीं मंदिरों में पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की सुरक्षा की दृष्टि से सेंट डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद पुलिस जगह-जगह चक्रमण करती रही।