Chandauli News: कलयुग में सभी मनुष्य अपने-अपने स्वार्थ में अंधा होकर एक दूसरे के प्रति द्वेष की भावना रखते हैं- कथावाचक
चंदौली: श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर के प्रांगण में मानस एवं आध्यात्म प्रचार समिति के तत्वाधान में नवदिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया था। बुधवार की रात्रि विश्राम दिवस पर श्री राम राज्याभिषेक का कलाकारों ने सुंदर मंचन किया भगवान श्री राम सहित चारों भाइयों की भव्य आरती संयोजक हरिद्वार सिंह व मुख्य यजमान जयशंकर द्विवेदी सहित अन्य लोगों ने किया इसके पूर्व जौनपुर से पधारे कथावाचक प्रकाश चंद्र विद्यार्थी ने श्रोताओं को भगवान श्री राम कथा की महिमा सुनाई।
कथावाचक प्रकाश चंद्र विद्यार्थी ने कहा कि रामराज्य की स्थापना तभी हो सकती है जब चारों भाइयों में प्रेम हो उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम ने जो संदेश दिया है उसे हम सभी लोगों को आत्मसात करने की जरूरत है सनातन धर्म में रामायण महत्वपूर्ण ग्रंथ है कथावाचक ने कहा कि आत्मा और परमात्मा का मिलन तभी संभव होता है जब व्यक्ति के अंदर सात्विक विचार का उदय होता है कलयुग में सभी मनुष्य अपने-अपने स्वार्थ में अंधा होकर एक दूसरे के प्रति द्वेष की भावना रखते हैं वही भाई-भाई का दुश्मन बना हुआ है इससे समाज और परिवार में विघटन हो रहा है कथा के अंतिम दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष का बनवास पूर्ण कर अयोध्या लौटते हैं उनके अयोध्या आगमन पर नगर वासियों ने दीप प्रज्वलित वह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
श्री राम जानकी श्रीमती मंदिर प्रांगण में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक देख ऐसा लग रहा था कि पुरी की पुरी अयोध्या चंदौली नगर में आ गई है उपस्थित लोगों ने भगवान श्री राम सहित सभी लोगों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तत्पश्चात आयोजन मंडल की ओर से चारों भाइयों की भव्य आरती उतारी गई। इस अवसर पर भक्तों ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर संयोजक हरिद्वार सिंह, पंकज पांडे, राज नारायण विश्वकर्मा, शिव बच्चन, शिवकांत तिवारी, हरिदास पांडे, हरिहर विश्वकर्मा, वरुण तिवारी, नीरज तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।