Chandauli News: अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नगर का हाल बदहाल, नगर पालिका वॉर्ड नंबर 9 की नालियों, पोखरा, तालाब को आम जनता साफ करने को मजबूर
पीडीडीयू नगर: एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश उच्च अधिकारियों को दिया है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया वहीं दूसरी तरफ जनपद स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि स्वच्छता को लेकर आज भी उदासीन बने हुए हैं इसके कारण आम जनता को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है वहीं अधिकारियों के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
बताते चले की मिनी महानगर के वार्ड नंबर 9 में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है सफाई कर्मियों और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण वार्ड की नालियां, पोखरा, तालाब पूरी तरह से कूड़ा करकट से जाम है नगर वासियों का कहना है कि भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारी और कर्मचारी सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं इसके चलते वार्ड की हालत बदहाल है ज्ञात हो कि विगत दिनों केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने महानगर के विकास के लिए कई करोड़ रुपए की सौगात दी थी। लेकिन विडंबना यह है कि विगत 5 वर्षों में मिनी महानगर की हालत बद से बदतर हो गई है। विकास कार्यों के लिए मिले धन का जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिलकर बंदर-बांट कर लिया इसके चलते मिनी महानगर में विकास की किरणें आज भी दिखाई नहीं पड़ रही है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देने का कार्य कर रही है लेकिन सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि और अधिकारी सरकार को पलीता लगा रहे हैं इससे धीरे-धीरे भाजपा से लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है।
वार्ड वासियों का कहना है कि विगत दिनों संपन्न हुए अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी जनता ने निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर पर भरोसा जताया और भारी मतों से विजई बनाया इसके बाद भी सत्ता पक्ष के लोगों ने सबक नहीं लिया नागरिकों का कहना है कि नगर के 25 वार्ड में साफ-सफाई, सड़के, हाई मास्क लाइट सहित अन्य समस्याएं आज भी व्याप्त है जिसका निराकरण करना जरूरी है लेकिन सत्ता पक्ष की मलाई काट रहे लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है सिर्फ योगी और मोदी के नाम पर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य कर रहे हैं भ्रष्ट अधिकारियों के कारण सत्ता पक्ष की छवि धूमिल हो रही है।नगर वासियों का कहना है कि यदि यही रवैया रहा तो आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा नागरिकों ने नगर की समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।