पीडीडीयू नगर: सामुदायिक भवन मानस नगर में दिन रविवार को कीड़ा भारती जिला अध्यक्ष, चंदौली ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव आनंद का स्वागत कार्यक्रम किया गया। चंदौली ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव कीड़ा भारती जिला उपाध्यक्ष शरद प्रताप राव ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पावनखिंड कलश यात्राकलश यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक 6000 किलो मीटर यात्रा सफलता पूर्वक कर चंदौली जिले के साथ पूरे भारतवर्ष को भी गौरवान्वित किया जिससे जिले के समस्त खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ उठी।
नगर आगमन पर आज पावन खंड कलश दर्शन के साथ डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव जी का जोरदार स्वागत किया गया साथ ही डॉक्टर साहब ने बताया की पवन खंड कलश यात्रा का उद्देश्य मैराथन दौड़ जो की पश्चात संस्कृति का घोटक है जिसके स्थान पर पावन खंड दौड़ को भारत वर्ष में कराया जाए एवं मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के नागरिकों से कलश में उनके स्थान से माटी का समर्पण कर लोगों में राष्ट्र के प्रति प्रेम एकता सद्भावना का सूत्रपात हो सनातन संस्कृति का गौरवशाली इतिहास महापुरुषों ऋषि मुनियों के बौद्धिक संपदा को वर्तमान एवं आने वाली पीढियां को जागरुक कर उनमे राष्ट्रीयता का भाव उत्पन्न करना।
कार्यक्रम में जिला ओलंपिक संघ चंदौली के सचिव पी पी यादव के साथ विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी व प्रशिक्षक में अशोक केसरी, आजाद सिंह, ऋषिकेश श्रीवास्तव, नवीन कुमार, अभिषेक कुमार,अमित मौर्य, अविनाश चौहान, चंद्रिका चौहान, दिलीप पासवान, सागर केसरी, प्रशांत केसरी, मिथिलेश चंद्र, वीरेंद्र आर्य, प्रदीप यादव, रोहित मोदनवाल, अनिल कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव मौजूद रहे।