चंदौली
Chandauli News: भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहशत से भर दिया
चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सहित जिले के आस-पास के क्षेत्रों में लगभग रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर 5 से 7 सेकेंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बताते चले की भूकंप के झटके महसूस करते ही बिल्डिंग और घरों में रहने वाले लोग अपने से बाहर निकल गए। भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहशत से भर दिया। घरों के चारों तरफ छत पर घूमते हुए दिखे लोग। बताते चले की नेपाल बॉर्डर पर भूकंप का केंद्र होने के कारण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भूकंप के तेज झटके लगे। करीब 10 से 12 सेकेंड तक धरती हिलती रही। इस दौरान कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों के भीतर डर का माहौल उत्पन्न हो गया। बड़ी संख्या में लोग कार्यालयों के बाहर निकल गए।