पीडीडीयू नगर: लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में आज मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के अंतर्गत चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो इशरत जहां ने बालिकाओं में उम्र के अनुसार होने वाले परिवर्तन के प्रति जागरूक किया। बालिकाओं को हैल्थ और हाईजिन के प्रति जानकारी दी जिससे उनकी परेशानी को वह खुलकर किसी को बता सकें और उसका समाधान कर सकें।
उन्होंने कहा कि उम्र के दौरान होने वाले परिवर्तन के प्रति जागरूकता का होना बहुत जरूरी हैं, जिससे कि वह किसी परेशानी में नहीं रहें और गलत काम नहीं करे। इस अवसर पर महिला हेल्पलाइन नंबर से संबंधित जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में डा गुलजबी, डा साधना, डा सुमन के साथ छात्राएँ उपस्थित रही।