चंदौली: पंडित कमलापति त्रिपाठी डिग्री कालेज में बुधवार को गृह विज्ञान विभाग के तत्वाधान में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में बीए सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा संजना सिंह एवं बीए फर्स्ट सेमेस्टर की सना बानो को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वही बीए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा प्रियंका दूसरे स्थान पर रही। बीए सेकेंड सेमेस्टर की ज्योति मौर्या ने तीसरे स्थान पर कब्जा बनाया।
प्राचार्य डा सुकृति मिश्रा ने प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में व्यवसाय के क्षेत्र में यह कार्य आर्थिक विकास कर रहा है। कॉलेज छात्राओं के लिए यह पार्ट टाइम जॉब के तौर पर बेहतरीन विकल्प है। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉo रितु खरवार तथा निर्णायक मंडल में डॉo संगीता, डॉo सुमना मुखर्जी, डॉo अनुराधा पाण्डेय, कन्हैयालाल भारती, दिलशाद अंसारी, डॉ रविकांत भारद्वाज, विनोद कुमार, आलोक, सर्वजीत आदि उपस्थित रहे।