Chandauli News: छोटे-छोटे विवाद ही बड़ी घटना का कारण बनता है- पुलिस अधीक्षक
चंदौली: थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के इलिया थाना परिसर में जिला अधिकारी निखिल टी फूंडे व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल क्षेत्राधिकार चकिया मे फरियादियों की समस्या को सुना। इस दौरान थाना समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित होकर अधिकारियों से अपनी समस्या से अवगत कराया साथ ही प्रार्थना पत्र सौपा जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया। डीएम ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए राजस्व और पुलिस के सहयोग से समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण समय से किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन संबंधित मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि छोटे-छोटे विवाद ही बड़ी घटना का कारण बनता है, इसलिए छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उसका त्वरित निस्तारण कराया जाए ताकि कोई बड़ी घटना होने से बच सके उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक समय से किया जाए एसपी ने कहा कि थाना परिसर में किसी भी फरियादी की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुसार फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाना आवश्यक है इसलिए राजस्व और पुलिसकर्मी संयुक्त रूप से आपस में टीम बनाकर मामले का निष्पक्ष जांच कर समस्याओं का निस्तारण करे।