Chandauli News: नगर के पूजा पंडालो में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न
चंदौली: नवदिवसीय नवरात्र व दशहरा का पर्व जनपद सहित नगर में सकुशल शांतिपूर्वक बुधवार को विभिन्न पूजा पंडाल में स्थापित मां भगवती की प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान जनपद सहित नगर पंचायत के पूजा पंडाल में स्थापित मां महिषासुर मर्दिनी की प्रतिमा ढोल नगाड़े व भक्ति गीत के साथ धूमधाम से नगर भ्रमण करते हुए विभिन्न पोखरा तालाब और नदी में विसर्जित किया गया।
बताते चले की नव दिवसीय शारदीय नवरात्र व दशहरा मेला मंगलवार को सकुशल संपन्न हो गया बुधवार को जनपद सहित नगर पंचायत के श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर, यंग व्यायज क्लब, शिव क्लब, जय मां सती सेवा समिति, सती बाग के पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा विभिन्न वाहनों पर रखकर गाजे बाजे वह डीजे सहित ढोल नगाड़े की धुन पर भक्तों द्वारा नाचते गाते नगर भ्रमण में झांकी निकाली गई।
इस दौरान नगर वासियों ने मां जगदंबा का दर्शन पूजन कर अपना जीवन धन्य किया साथ ही मां आदिशक्ति से सुख समृद्धि की कामना की नगर भ्रमण के पश्चात मां दुर्गा की प्रतिमा नगर स्थित मां काली पोखरा, साहू जी पोखरा व जसुरी नहर में विसर्जन किया गया। इस दौरान भक्तों के जयकारे से पूरा नगर भक्तिमय बना रहा सुरक्षा की दृष्टि से एसपी के निर्देश पर जनपद पुलिस प्रतिमा भ्रमण के दौरान साथ चल रही थी वही प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर के पूजा पंडाल में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया।