Chandauli News: विजयादशमी पर श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर न्यास परिषद की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन
चंदौली: दशहरा की शुभ अवसर पर मंगलवार को श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर न्यास परिषद की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ो भक्तों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया साथ ही पूजा पंडाल में स्थापित मां की प्रतिमा का दर्शन कर पूजन अर्चन किया। बताते चलें कि श्री राम जानकी शिव मठ मंदिर की ओर से विगत कई वर्षों से दशहरा के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है मंगलवार को समाजसेवी वह संरक्षक बृजेश सिंह पप्पू व कोषाध्यक्ष पीके अग्रवाल की देखरेख में भंडारे का आयोजन किया गया।
इस दौरान स्काउट गाइड की छात्र-छात्राओं ने सैयद अली अंसारी के नेतृत्व में भंडारे में आए हुए लोगों को प्रसाद वितरण किया भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की लाइन लगी रही वहीं सायं काल पूजा पंडाल में मां के दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लगी रही पूजा पंडाल में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्ति मय में बना रहा इस मौके पर राजीव अग्रहरि, चंदन अग्रहरि, विशाल सिंह, पंडित दीनानाथ त्रिपाठी, पत्रकार गणेश अग्रहरि, अर्जुन अग्रहरि, अभिषेक जायसवाल, अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, शिवा केसरी सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।