चंदौली: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 गांधी नगर स्थित जाने माने चिकित्सक स्वर्गीय डॉक्टर बबुआ द्वारा स्थापित सैम हॉस्पिटल की ओर से दशहरा के शुभ अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रमुख समाजसेविका श्रीमती मनोरमा देवी ने फीता काट कर किया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 385 मरीजों की जांच कर इलाज और दवा वितरण किया गया। इस दौरान डॉक्टर एस जी इमाम उर्फ गजमफर व एम के कुशवाहा ने स्वयं अपने हाथों से श्री राम जानकी माता मंदिर में आयोजित भंडारे के अवसर पर भक्तों में पे पदार्थ का वितरण कर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की बताते चले की स्वर्गीय डॉक्टर बबुआ एक कुशल चिकित्सक के साथ है समाज सेवा में भी उनका योगदान सराहनीय रहा है उनके बताएं मार्ग पर चलते हुए उनके सुपुत्र डॉक्टर गजमफर भी समाज सेवा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
विजय दशमी के अवसर पर सैम हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दूर-दराज सहित आस-पास के लोगों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के साथ जानकारी भी लिया। डॉ एस जी इमाम ने कहा कि सैम हॉस्पिटल में बच्चों के समस्त रोगों का इलाज कुशल चिकित्सकों के द्वारा किया जाता है इसके अलावा स्त्री रोग से संबंधित इलाज भी महिला चिकित्सक द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहां की पिताजी के सपनों को साकार करना मेरी प्राथमिकता है। इस अवसर पर जीशान बगिया समाजसेवी, एम आर जावेद रहमत, विकास चौहान, जैगम, नंदनी कुमारी, पिंकी, अजय, अनूप सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।