Chandauli News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा झण्डा को अपमानित किए जाने के विरोध में पुतला फूंका
पीडीडीयू नगर: चेन्नई मे क्रिकेट मैच के दौरान तमिलनाडु सरकार की पुलिस द्वारा देश के तिरंगा झण्डा को अपमानित करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चन्दौली के कार्यकर्ताओ ने तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन किया। तिरंगे का अपमान नही सहेगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोई भी छात्र नवजवान। तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन के पश्चात कार्यकर्ताओं ने “राष्ट्रध्वज के सम्मान में विद्यार्थी परिषद मैदान में” जमकर नारेबाजी लगाई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विशाल जायसवाल (गोल्डी) ने कहा की तिरंगा हमारे लिऐ हमारा ह्रदय है देश के तिरंगे का अपमान करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। मौके पर निमेष जायसवाल, अंकित गुप्ता, मनीष यादव, रवि कुमार (बाबा), अपूर्व अग्रवाल, कृष्णा जायसवाल, गौरव पाण्डे, सुहैल, रामश्रय, नमन, निखिल, मंजीत, नितिन व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।