Chandauli News: नवरात्र के सप्तमी तिथि को भक्तों ने मां कालरात्रि का दर्शन पूजन किया
चंदौली: शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि को जनपद सहित नगर स्थित देवालयों व शक्तिपीठों सहित पूजा पंडाल मां आदिशक्ति की प्रतिमा विधि विधान से स्थापित कर पूजा अर्चन किया गया नवरात्र के सप्तमी तिथि को भक्तों ने मां कालरात्रि का दर्शन पूजन किया वही पूजा पंडाल में मां महिषासुर मर्दिनी की स्थापना के साथ तीन दिवसीय नवरात्र महोत्सव की शुरुआत हो गई पूजा पंडाल आकर्षक विद्युत झालर से सजाया गया था पूरा नगर विद्युत प्रकाश एवं रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी में नहा रहा था।
बताते चले की शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को नगर स्थित श्री राम जानकी शिव मठ मंदिर श्री महावीर मंदिर मां संतोषी मंदिर यंग वायज क्लब शिव क्लब मां सती सेवा समिति की ओर से भव्य पंडाल व सजावट पूरे नगर में किया गया है वही मां की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई शनिवार की सायकाल भक्तों ने पूजा पंडाल वह मंदिर में पहुंचकर मां महिषासुर मर्दिनी का दर्शन पूजन किया इस दौरान घंटे घड़ियाल हुआ मां की जयकारे से पूरा नगर भक्ति में बना हुआ है सुरक्षा की दृष्टि से एसपी डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद पुलिस पूजा पंडाल के आसपास चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है इसके अलावा पुलिस कर्मियों द्वारा आवांछनीय तत्वों व मित्रों पर कड़ी निगरानी की जा रही है तीन दिवसीय नवरात्र महोत्सव के चलते पूरा नगर गुलजार है।