Chandauli News: नवरात्र के छठे दिन भक्तों ने मां कात्यायनी का दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की वही मां के जयकारे से मंदिर परिसर गुलजार रहा
चंदौली: शारदीय नवरात्र के छठे दिन शुक्रवार को जनपद सहित नगर स्थित देवी मंदिर व शक्तिपीठों पर आस्थावान भक्तों की भीड़ लगी रही इस दौरान भक्तों ने मां आदिशक्ति जगदंबा को नारियल, चुनरी, माला, फूल, शाहिद अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर आराधना की वहीं घरों में स्थापित कलश पूजन के साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ निरंतर हो रहा है।इसके अलावा घरों में नवरात्रि जागरण भक्तों द्वारा किया जा रहा है नवरात्र के छठे दिन भक्तों ने मां कात्यायनी का दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की वही मां के जयकारे से मंदिर परिसर गुलजार रहा। बताते चले की शारदीय नवरात्र का सनातन धर्म में विशेष महत्व है नवरात्र को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है।
नवरात्रि के छठे दिन जनपद सहित नगर की शक्तिपीठों व देवी मंदिरों में भक्तों ने मां कात्यायनी की विधि पूर्वक पूजन अर्चन किया नगर स्थित श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर श्री महावीर मंदिर मां संतोषी मंदिर शंकर मोड़ स्थित महासती मंदिर मजेदार रेलवे स्टेशन के समीप स्थित महाकाली वह नवदुर्गा मंदिर पर आस्थावान भक्तों की भारी भीङ प्रातः काल से ही लगी रही भक्तों ने मां की पूजा अर्चना कर जन कल्याण की कामना की वही नगर के पूजा पंडाल में भी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है शनिवार को पूजा पंडाल मां महिषासुर मर्दिनी की प्रतिमा स्थापित की जाए तीन दिवसीय नवरात्र मेले को लेकर पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया इसके चलते पूरा नगर भक्ति में बना हुआ है वही मंदिर परिसर में घट घड़ियाल और शंख की मधुर ध्वनि से मंदिर गुंजायमान है नवरात्रि की सप्तमी तिथि शनिवार को मां कालरात्रि की पूजा भक्तों द्वारा की जाएगी सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस लगातार चक्रमण कर रही है।