Chandauli News: आलोक इंटर कॉलेज के परिसर में छात्र-छात्राओं ने नवरात्र उत्सव मनाया
चंदौली: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत विगत दिनों कलश पूजन के साथ शुरू हुआ नवरात्र की सप्तमी तिथि को मुख्यालय स्थित आलोक इंटर कॉलेज के परिसर में छात्र-छात्राओं ने नवरात्र उत्सव मनाया। इस दौरान छात्रों ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का स्वरूप धारण कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया बताते चले की नवरात्र में एक तरफ जहां भक्तों द्वारा मां जगदंबा की आराधना की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ कुंवारी कन्याओं को मां का स्वरूप मानकर पूजन अर्चन किया जा रहा है नवरात्र की सप्तमी तिथि को देवी मंदिरों और शक्तिपीठों पर मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई इस दौरान भक्तों ने मां की विधि विधान से पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की वहीं दूसरी तरफ आलोक इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने मां नवदुर्गा का स्वरूप धारण कर भक्तों के कल्याण का संदेश दिया।
प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद बहादुर ने कहा कि कुंवारी कन्याएं मां की स्वरूप होती है कुंवारी कन्याओं के पूजन से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं का सम्मान और सुरक्षा करना हम सभी लोगों का दायित्व है बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा नवरात्र महोत्सव मनाया जा रहा है उन्होंने नवरात्र पर्व की सभी लोगों को बधाई दी इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।