चकिया: सी बी एस ई द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के लिए पढ़ाई के साथ शारीरिक संवर्धन हेतु आयोजित सी बी एस ई क्लस्टर खो-खो (अन्डर-19) प्रतियोगिता- 2023 की पहल जनपद चन्दौली के जे एस पब्लिक स्कूल में 13 अक्टूबर से प्रारम्भ हो गया। इस क्लस्टर-5 बालक व बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता मेे पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुल 24 जनपद से लगभग 100 विद्यालयों के लगभग 1600 प्रतिभागी को प्रतिभाग करना है। 12 अक्टूबर की दोपहर से ही टीमों का आना शुर हो गया था। 13 अक्टूबर को समाचार मिलने तक लगभग 55 टीमें आ चुकी थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि के आगमन पर बच्चों ने उन्हे गार्ड आफ आनर देकर तथा तिलक लगाकर किया व स्वागत निदेषक श्री रजनीष सिंह जी ने अंग वस्त्र व गुलदस्ता भेंट कर किया। तत्पस्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजा रोहण व परेड की सलामी ली गयी। सलामी के बाद विद्यालय के कमांडर भैया शैलेश पाण्डे द्वारा प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कराया गया। तत्पष्चात् आब्जर्वर सर डा0 निषांत जी के द्वारा बच्चो को अनुशासन व खेल भावना से खेल को खेलने का बोध कराया गया। इसी बीच वाराणसी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री अमित पाण्डेय जी ने श्री रजनीष जी को ओलम्पिक टीम के सदस्य के रूप में स्वीकार किया और डा0 निषांत जी द्वारा उन्हे स्मृति चिह्न भेंट कराकर उनका सम्मान कराया।
तत्पष्चात कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रोच्चार व शंख नाद के साथ हुआ। पुनः बच्चों ने अपने आकर्शक व अद्वितीय सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश वन्दना, स्वागत गीत व देशभक्ति गीत आदि से लोगों का दिल जीत लिया। विद्यालय के संरक्षक डा0 विधुभूशण सिंह जी ने आए हुए अतिथियों तथा प्रतिभागियों का उद्बोधन सम्मान किया गया। विषिश्ट अतिथि जी ने प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके कठिन परिश्रम की सराहना की। उन्होने कहा सूर्य की प्रचंडता के बाद भी ये बच्चे अपने कर्म पथ पर अडिग है, यह इनकी बहादुरी का प्रतीक है।
मुख्य अतिथि जी ने भी बच्चों की तारीफ करते हुए उनके विजय लक्ष्य को याद कराया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह का षुभारंभ प्रातः काल 10 बजे से प्रारम्भ हुआ। सम्पूर्ण प्रांगण अपनी पूर्ण साज-सज्जा से व प्रतिभागियों से भरा था। जिसके मुख्य अतिथि श्री श्याम सुन्दर कमान्डेन्ट (सी आर पी एफ चकिया) व विशिष्ट अतिथि डा0 युगल किशोर राय जी (सी एम ओ चकिया) के साथ श्री अमित पाण्डेय जी (प्रेसीडेन्ट वाराणसी रीजन ओलम्पिक एसोसिएशन), श्री सन्तोश सिंह (टेक्निकल डेलिगेट सी बी एस ई), इस प्रतियोगिता के आब्जर्वर डा0 निशांत सिंह जी (सेक्रेटरी नेशनल हैण्ड बाल एसोसिएशन), चीफ गेस्ट श्री राणाप्रताप सिंह (प्रेसीडेन्ट आफ मैनेजमेन्ट कमेटी), विद्यालय के संरक्षक डा0 विधुभूशण सिंह जी संरक्षिका श्रीमती ससीबाला सिंह जी, प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता सिंह के साथ विद्यालय के समस्त लोग भी वहॉ मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात बच्चों का भोजन हुआ।
पुनः 1ः30 से खो-खो को खेल दो कोर्टो पर प्रारम्भ हुआ। कोर्ट-1 पर बाल वर्ग का मैच समाचार मिलने तक कुल तीन मैच हुए, जिसमें पहला मैच जे बी एकेडमी अयोध्या व गुरूनानक इंग्लिस स्कूल वाराणसी के बीच हुआ, जिसमे अयोध्या की टीम विजयी रही। दूसरा मैच ज्ञानदीप इंग्लिस स्कूल चितईपुर वाराणसी तथा द क्रिसंन्ट स्कूल कुशीनगर के बीच हुआ, जिसमे चितईपुर ने अपनी पकड़ बना ली। तीसरे मैच के लिए उदय पब्लिक स्कूल अयोध्या व प्रसाद इन्टर नेशनल स्कूल जौनपुर के बीच मुकाबला चल रहा था। कोर्ट-2 पर बालिका वर्ग गुरूकुल मिशन देवरिया व सेठ एम आर जयपुरिया वाराणसी के बीच हुआ। जिसे देवरिया के प्रतिभागियों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन के द्वारा अपने नाम कर लिया। दूसरा मैच डिवाइन सैनिक स्कूल लोहता वाराणसी व स्टेपिंग स्कूल गोरखपुर के बीच हुआ, जिसे सैनिक स्कूल वाराणसी ने अपने पाले में रखा। तीसरा मैच वाराणसी नरिया वाराणसी तथा माउन्ट लिटेरा जी स्कूल जौनपुर के बीच खेला गया।