Chandauli News: उद्योग व्यापार मंडल के आशीष जायसवाल बने अध्यक्ष श्याम बहादुर बने महामंत्री
सकलडीहा: कस्बा सकलडीहा में उद्योग व्यापार मंडल का कैंप कार्यालय पर बैठक आहूत की गई बैठक में कस्बा सकलडीहा के विभिन्न व्यापारियों के आम सहमति से निर्विरोध आशीष जायसवाल को अध्यक्ष व श्याम बहादुर भारती को महामंत्री बनाया गया वहीं व्यापारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को फूल माला बनाकर स्वागत किया तथा नई जिम्मेदारियां के लिए ढेर सारी बधाइयां दी जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कस्बा सकलडीहा में बजाज एजेंसी के कैंप कार्यालय पर भाजपा पूर्व विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष साधना सिंह की अध्यक्षता में उद्योग व्यापार मंडल की अहम बैठक बुलाई गई वहीं व्यापारियों की समस्या एवं संगठन की मजबूती को लेकर विभिन्न पहलुओं पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें तत्पश्चात संगठन की मजबूती एवं व्यापारियों के हित को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध आशीष जायसवाल एवं महामंत्री पद के लिए श्याम बहादुर भारती को निर्विरोध चुना गया।
वही नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की शपथ ली वहीं व्यापारियों ने गर्मजोशी के साथ माला पहनकर कस्बे में भ्रमण कर व्यापारियों को आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर संयोजक मंत्री एस.के. सिंह, जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, मुकुंद सिंह, शिवदास जायसवाल, भाजपा युवा नेता रोहित जायसवाल, व्यापारी युवा नेता आशीष जायसवाल, हर्ष जयसवाल, मोनू राय, दरोगा यादव, शौकत अली, मनमोहन राय, ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष जयसवाल, इजहार अंसारी शाहिद सैकड़ो की संख्या में व्यापारी मौजूद रहें।