Chandauli News: 26 नवंबर संविधान दिवस तक स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते विभिन्न गांव में दलित गौरव संवाद आयोजित करेगी कांग्रेस
चंदौली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से 9 अक्टूबर काशीराम के परिसंवाद दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते के साथ दलित संवाद आयोजित करने का निर्णय लिया है प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे जनपद में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा 26 नवंबर संविधान दिवस तक स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते के साथ विभिन्न गांव में दलित गौरव संवाद आयोजित होगा उक्त बातें बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहीं।
श्री तिवारी ने कहा कि देश व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार दलितों की बात तो करती है लेकिन उनके हित में कोई कार्य आज तक नहीं किया है दिक्कत लगभग 9 वर्षों से देश में भाजपा की सरकार है प्रधानमंत्री द्वारा दलितों के हित सिर्फ कोरा आश्वासन बनकर रह गया है डबल इंजन की सरकार पूंजी पतियों के हित में ही कार्य कर रही है इसके कारण अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब का कोई पूछता हाल नहीं है इसके चलते देश में अमीर और गरीब की खाई लगातार बढ़ रही है दलित समाज के हित में डबल इंजन की सरकार कोई कार्य नहीं कर रही है इसलिए कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि आगामी 26 नवंबर तक पूरे प्रदेश के गांव गांव में दलित गौरव संवाद आयोजित कर दलित समाज के लोगों से वार्ता की जाएगी।
श्री तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर दलितों के हित कार्य किया जाएगा क्योंकि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही दलित और समाज के कमजोर वर्ग की हितैषी रही है उन्होंने बताया कि आयोजित संवाद कार्यक्रम में समाज के लोगों से कार्यकर्ता और पदाधिकारी मांग पत्र करवाएंगे एक दिन में 7 मांग पत्र भरा जाएगा मांग पत्र दलित समाज के चिकित्सा वकील शिक्षक समाजसेवी बीडीसी जिला पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व सदस्य द्वारा भरा जाएगा साथ में प्रत्येक विधानसभा में 500 दलित अधिकार पत्र भरवाना है इसके अलावा का भी आयोजन होगा श्री तिवारी ने बताया कि कोई ग्रुप के गठन के बाद प्रदेश के 18 मंडलों में पदयात्रा निकाली जाएगी उसमें उसे मंडल के प्रत्येक कांग्रेस की उपस्थिति अनिवार्य होगी इस अवसर पर राम जी गुप्ता आनंद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोग उपस्थित रहे।