Chandauli News: शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण लाखों का सामान जलकर नष्ट
चंदौली: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में स्थित एक मोबाइल की दुकान में रविवार की अर्धरात्रि में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दुकान स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताते चलें कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 सर्विस रोड के समीप स्थित कटरे में वेलकम मोबाइल की दुकान है शनिवार की रात्रि लगभग 2:00 बजे अचानक विद्युत शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
घटना की जानकारी पर पहुंचे दुकान मालिक विवेक अग्रहरी उर्फ पिंकू ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी घटनास्थल पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। पीड़ित विवेक कुमार अग्रहरी ने बताया की आगलगी की घटना में लगभग 10 से 15 लाख रुपए का सामान नष्ट हो गया है दुकानदार ने बताया कि रात्रि लगभग 12:00 बजे के आसपास दुकान बंद कर घर चला गया इसी दौरान लगभग 2:00 बजे घटना की सूचना मिली घटना की जानकारी पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।