Chandauli News: अंतर्राष्ट्रीय कीमत आठ लाख की हिरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
सकलडीहा: बलुआ इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा कार्यभार ग्रहण करते ही अपराधियों के लिए काल साबित हो रहे है जानकारी के अनुसार बलुआ थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा टीम के साथ गुरूवार की शाम वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि अंतरराष्ट्रीय हीरोइन स्मगलर इसी रास्ते जाने के प्रयास में है जिस पर तत्परता दिखाते हुए मजिदहा तिराहे के समीप संदिग्ध युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के तलाशी में युवक के पास से 54 ग्राम हिरोइन जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आठ लाख रू व एक मोटर साइकिल व एक इलेक्ट्रानिक तराजू सहित नगदी बरामद किया है।
शुक्रवार को सीओ कार्यालय में मामले का पर्दाफाश करते हुये सीओ राजेश कुमार राय ने किया। पकड़े गये तस्कर से मास्टर माइंड के बारे में जानकारी लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। वही पुलिस मुख्य अभियुक्त की तलाश में पुलिस जुट गयी है। विदित हो कि बलुआ पुलिस एसपी के निर्देश पर गुरूवार की देर शाम वाहनों की जांच में जुटी हुई थी। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र के मजिदहा समीप एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक के पास से अन्तराष्ट्रीय कीमत के अनुसार अनुमानित 8 लाख की हिरोइन 54 ग्राम एक प्लेटिना बाइक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू मशीन और 650 बरामद किया है। पकड़ा गया हिरोइन तस्कर बलुआ थाने के पहाड़पुर निवासी अनुज उर्फ बंटी यादव ने बताया कि हिरोइन बेचने के लिये जा रहा था। वही मामले का खुलासा करते हुए सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि मास्टर माइंड मुख्य अभियुक्त पहाड़पुर निवासी संजीव यादव की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित कर दी गयी है। गिरफ्तारी टीम में एसओ बलुआ विनोद मिश्रा, दरोगा मनीष सिंह, जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल मनीष व रमेश रहे।