Chandauli News: सीओ ने किया चोरियों का खुलासा 5 चोर गए जेल
सकलडीहा: बलुआ थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई लगातार चोरिंयो से कोतवाली पुलिस की नींद हराम हो गई थी जिसके खुलासे को लेकर पुलिस लगातार कार्यवाही में जुटी हुई थी वहीं कोतवाली पुलिस ने चोरी सामान के साथ अलग-अलग चोरियों में कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार जनपद में अपराधियों, मादक पदार्थ तस्करों एवं उपद्रवियों पर प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक डा०अनिल कुमार अपने मातहतो को कार्यवाही को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं।
इसी क्रम में बलुआ थाना अंतर्गत विगत दिनों हुए बिजली विभाग में प्रयोग होने वाले केबल ड्रम को चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया जिसके खुलासे को लेकर पुलिस खोजबीन कर रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की चोरी में संलिप्त आशुतोष मिश्रा पुत्र श्री राजेंद्र मिश्रा मुबारन, थाना अलीनगर 25 वर्ष, बाल अपचारी किशन कुमार पुत्र अशोक ग्राम रेवसा थाना अलीनगर उम्र 16 वर्ष, सतीश कुमार राम पुत्र पन्नालाल ग्राम रेमा थाना अलीनगर 15 वर्ष द्वारा रेमा के समीप भागने की फिराक में थे की पुलिस द्वारा घेराबंदी कर संबंधित अभिव्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं पूछताछ में चोरों के पास दो अदद बंडल ड्रम बिजली केबल, एक अदद चापड़, एक अदद सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन, तथा ₹110 नगद बरामद किया गया।
वही दूसरी चोरी विगत दिनों हुए पंचायत भवन कैथी से कंप्यूटर सहित विभिन्न सामान चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसकी बरामदगी को लेकर लगातार पुलिस लगी हुई थी जिसमें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की तिरगावां बैरियर के पास से सोनू पुत्र रघुवीर प्रसाद 25 वर्ष निवासी ग्राम उतड़ी थाना बलुआ, चंदन पुत्र रामजी हरिजन उम्र 22 वर्ष ग्राम अगस्तीपुर थाना बलुआ को रात्रि 2:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया तलाशी में पुलिस ने चोरी किए गए एक अदद बोर में इनवर्टर एक अदद इनवर्टर बैट्री तथा चोरी में प्रयुक्त हीरो होंडा गाड़ी बरामद की गई संबंधित कार्यवाही को लेकर क्षेत्राधिकार राजेश कुमार राय ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि विभिन्न चोरी में संलिप्त अभियुक्तों को सामान सहित गिरफ्तार कर लिया गया है एवं आगे विधि करवाई करते हुए उक्त चोरों को जेल भेज दिया गया चोरी खुलासे में चौकी प्रभारी मारूफपुर अभिषेक कुमार शुक्ला, दरोगा अनिल कुमार यादव, राजदेव राम, दिलीप कुमार, बृजेश कुमार मौर्य, मनीष कुमार, अजीत, सरोज पद्य देव पांडे, आशुतोष पांडे, अरविंद सिंह रहें।