Chandauli News: विधायक ने ग्राम सभा रघुनाथपुर में (त्वरित आर्थिक विकास योजना) के अन्तर्गत 42 लाख 96 हजार की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का किया शिलान्यास
चकिया: बबुरी क्षेत्र के ग्राम सभा रघुनाथपुर में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने ग्राम सभा रघुनाथपुर में (त्वरित आर्थिक विकास योजना) के अन्तर्गत 42 लाख 96 हजार की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का किया शिलान्यास। विधायक ने वहां की स्थानीय जनता को चंदन टीका व माल्यार्पण कर शिलान्यास किया।
जनता के बीच संबोधित करते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि लोगो को लग रहा आश्चर्य पर उन्हें अवगत कराया की मैं आज जो भी हूं आप सभी के आशीर्वाद से ही हूं, मेरे पूरे कार्यकाल में जो भी शिलान्यास व उद्घाटन होगा वो सभी जनता के द्वारा ही कराया जाएगा कोई भी जनप्रतिनिधि बिना जनता के आशीर्वाद के नही बन सकता इसलिए सभी को ऐसा ही विचार रखना चाहिए जिससे जनता को सम्मान मिल सके। इस मौके पर सीकरी ग्राम प्रधान पति बब्बू सिंह, रघुनाथपुर ग्राम प्रधान संगम, सूरज सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।