पीडीडीयू नगर: कृष्ण कांत यादव साई कोच बरेली इंचार्ज जाट रेजीमेंट सेंटर जनपद चंदौली के निवासी ग्राम छोटू सराय ने जूनियर स्टेट चैंपियनशिप रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में प्रतिभाग किया है। जिसमें दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है। इस दौरान कृष्ण कांत के घर में खुशी का माहौल रहा और गुरु गया सेठ अखाड़ा मनोहर पहलवान ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी।
वही बधाई देने वालों में यूपी पुलिस में तैनात विजय बीबी पहलवान, साई सेंटर लखनऊ एडिसन, डॉ.अनिल यादव ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस सफलता पर इनके चाहने वालों का फोन पर बधाइयों का ताता लगा रहा। इस दौरान कृष्ण कांत ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा इस सफलता के पीछे हमारे गुरुजनों और माता पिता का आशीर्वाद है ऐसे ही सभी का स्नेह और आशीष मिलता रहा तो एशियाई गेम्स कॉमनवेल्थ गेम्स में और ओलंपिक में भी मेडल जीत कर अपने जिले का नाम रौशन करूंगा।