Chandauli News: नैक-“अकादमिक एवं प्रशासनिक संपरीक्षा”
सकलडीहा: पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली में नैक मूल्यांकन की तैयारी जोरों पर है। आज दिनांक 27 सितंबर 2023 को अकादमी एवं प्रशासनिक संपरीक्षा हेतु आई क्यू ए सी संयोजक यूपी कालेज वाराणसी प्रोफेसर बी डी सिंह एवं डॉ कुंवर भानु प्रताप सिंह प्राचार्य खारदडीहा डिग्री कॉलेज गाज़ीपुर द्वारा महाविद्यालय में प्रत्येक संकाय विद्यालय में प्रत्येक विभाग का भौतिक सत्यापन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक का बायोडाटा चेक किया गया। वही प्रत्येक पटेल सहायक एवं कार्यालय संबंधी पत्रावलियों का भी मूल्यांकन किया गया। सम परीक्षक द्वारा नैक मूल्यांकन हेतु आवश्यक निर्देश भी प्राप्त हुआ।नई शिक्षा नीति के क्रम में आज खरडीहा पीजी कॉलेज एवं सकलडीहा पीजी कॉलेज के बीच कौशल विकास प्रोग्राम के क्रियान्वयन पर एक समझौता ज्ञापन पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय एवं खरडीहा पीजी कॉलेज गाजीपुर के प्राचार्य डॉ कुंवर भानु प्रताप सिंह ने समझौते पर अपना हस्ताक्षर किये।