Chandauli News: तेज रफ्तार ट्रक की जद में आकर बाइक चालक युवक की घटनास्थल पर हुई मौत
चंदौली: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलापुर गांव के समीप हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। बता दें कि शुक्रवार की दोपहर अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक की जद में आकर बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची नवीन मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मृत बाइक चालक की गाड़ी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया और आगे की विधिक कार्यवाही में पुलिस टीम जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार (20 वर्ष) पुत्र श्याम सुन्दर निवासी ग्राम फेसुंडा थाना सैयदराजा का था, जो किसी आवश्यक कार्य से वाराणसी जा रहा था। लीलापुर गांव के समीप पहुंचते ही अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक की जद में आ गया। हादसे में बाइक सवार राकेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई,