Chandauli News: प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थियों के खिलखिला उठे चेहरे
चंदौली: जनपद चन्दौली विकास खण्ड सकलडीहा में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को दिनांक 19/09/2023 दिन मंगलवार को प्रदेश भर में दिव्यांग, आपदा राहत व मुशहर आर्थिक कमी व्यक्तियों को राज्य सरकार बेघर लोगों को छत प्रदान की, वहीं ग्रामीण स्तर पर ब्लॉक प्रमुख विकास खण्ड अधिकारी ने लाभार्थियों को योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। विकास खण्ड सकलडिया में कुल 136 लाभार्थियों को आवास योजना स्वीकृति लाभ मिला।
गरीब असहाय लोगों को घर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई है। मुख्यमंत्री आवास योजना 2023 की सूची के साथ लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित शुरू हो गया है। लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र मिलते ही मानो उनके खिलखिला गए चेहरे। विकास खण्ड अधिकारी ने जानकारी दी मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग पात्र लाभार्थियों के लिए विधिक सेवाएं प्रदान की जायेंगी।