वाराणसी
Varanasi News: एचडीएफसी बैंक में लगा नोट तथा सिक्के एक्सचेंज का मेला
वाराणसी: भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार G20 जन भागीदारी योजना के तहत नोट तथा सिक्का एक्सचेंज मेले का आयोजन किया गया। एचडीएफसी बैंक के वाराणसी सर्कल प्रमुख प्रदीप शुक्ला जी के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन। एचडीएफसी बैंक के बलिया, शिवपुर, लहुराबीर एंव गोदौलिया शाखा में इस मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 28 कस्टमर ने भागीदारी दिया।एचडीएफसी बैंक करेंसी चेस्ट द्वारा किए गए आयोजन का कस्टमर और ब्रांच ने काफी सराहना किया।