Chandauli News: नेशनल हाईवे पर रात्रि में आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार
चंदौली: पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार अपराधियों और तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है इसी क्रम में नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई पकड़े गए चारों अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं इसका खुलासा शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया। एसपी ने बताया कि नेशनल हाईवे पर रात्रि के समय में आए दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी इसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी इस पर रात्रि चेकिंग करने का निर्देश दिया गया था।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नेशनल हाईवे के किनारे खड़े वाहनों से चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया तलाशी के दौरान पकड़े गए अभी तो के पास से दो दर्जन से अधिक चोरी के मोबाइल बरामद हुए पकड़े गए। अभीयुक्त ने बताया कि रात्रि के समय हाईवे पर खड़े वाहनों का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था पकड़े गए अभियुक्त बादल सोनकर पुत्र मदन सोनकर निवासी महाबलपुर संजय चौहान पुत्र झूरी चौहान, सनी गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी रामचंद्रीपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी व रतन सोनकर पुत्र खोवा लाल सोनकर निवासी महाबलपुर को संबंधित धारा में चालान कर जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर पहले से भी थाने में मुकदमा दर्ज है।