पीडीडीयू नगर: आज दिनांक 16/09/2023 को डॉ० माया सिंह (प्राचार्य) द्वारा नियामताबाद के प्राथमिक विद्यालय मढ़या, कम्पोजिट विद्यालय बहादुरपुर, प्राथमिक विद्यालय कटेसर (प्रथम), प्राथमिक विद्यालय चौरहट, प्राथमिक विद्यालय जलीलपुर, प्राथमिक विद्यालय दांडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम ने विद्यालय की भौतिक दशाओं, नामांकन स्थिति, पंजिका रखरखाव, साफ- सफाई एवं शिक्षण की प्रगति की जानकारी ली।
इस दौरान निरीक्षण टीम द्वारा शिक्षकों को शिक्षक डायरी के विकास, पाठ योजना, व्हाट्सएप ग्रुप की सूचनाओं के साझा करने, प्रिंट रिच सामग्री के कक्षावार प्रदर्शन, टीएलएम के प्रयोग, बच्चों को होमवर्क प्रदान करने, लर्निंग कॉर्नर के विकास, निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। इस दौरान निरीक्षण टीम में डा० जितेन्द्र सिंह, श्री राजेश कुमार सिंह व मोहनलाल गुप्ता मौजूद रहे।