Chandauli News: गायक अशोक सिद्धार्थ को किया गया सम्मान्नित
पीडीडीयू नगर: श्री बागेश्वर महादेव वार्षिकोत्सव महाअखण्ड जागरण “रंग तरंग” बड़ा गणेश मैदागिन वाराणसी के मंच पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुप्रसिद्ध व चर्चित गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने मंगल भवन अमंगल हारी, बधईयां बाजे बाबा अगनइया भक्ति गीत सुनाकर सभी भक्तो के दिलो को जीतने के साथ साथ खूब वाहवाही लूटा। तत्पश्चात कमेटी के पदाधिकारियों ने चर्चित गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी सिर पर पगड़ी बाध व माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ जोरदार स्वागत अभिनंदन करते हुए स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
सामाजिक एवं सांस्कृतिक सुर सरिता के सचिव गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी को सम्मानित किए जाने पर संस्था के पदाधिकारी व सदस्य डा राजकुमार गुप्ता, महेश जायसवाल, गीता मौर्या, पूजा केसरी, सदानंद तिवारी, बाबुल गुप्ता, नवीन केसरी, अंतिश पटेल, चाहत कुशवाहा, विक्की गुप्ता ने संस्था का मान सम्मान बढ़ने पर खुशी जाहीर किया।