Chandauli News: महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम में राकेश रोशन सिंह बाग़ी ने महामहिम राज्यपाल को यथार्थ गीता भेंट कर किया सम्मानित
पीडीडीयू नगर: मुंबयी में “हिंदी दिवस” के शुभ अवसर पर 14 सितंबर 2023 को “यशवंत चाहवाँण सेंटर” नरिमंन प्वायिन्ट, मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर भारतीय युवाओं ने वर्ल्ड सोसायिटी मानवाधिकार के दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश रोशन सिंह बाग़ी व फ़ाउंडर श्री भोलेंदर कुमार जी का किया सम्मान व राकेश रोशन सिंह बाग़ी ने महामहिम को यथार्थ गीता भेंट कर किया सम्मानित।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम परम श्रद्धेय श्री शिव प्रसाद शुक्ला जी राज्यपाल हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश रुद्रपुर गोरखपुर के जन्मे महामहिम ने उनके आतिथ्य कों स्वीकार कर अपनी धर्मपत्नी के साथ उपस्थित हुए। कार्यक्रम में आमंत्रित श्री मंगल प्रभात लोढ़ा कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र, श्री भूषण कुमार उपाध्याय पुलिस महानिदेशक होमगार्ड महाराष्ट्र, श्री प्रेम शुक्ला राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा, आचार्य पवन त्रिपाठी उपाध्यक्ष भाजपा मुंबई, वर्ल्ड सोसाइटी “मानवाधिकार” के संस्थापक भोलेन्द्र कुमार एवं राकेश रोशन सिंह बागी अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश उपस्थित रहें।
वर्ल्ड सोसाइटी “मानवाधिकार” दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश रोशन सिंह बागी ने पितातुल्य महामहिम राज्यपाल जी को “यथार्थ गीता” भजन किसका करें आध्यात्मिक पुस्तिका भेंट किया। उन्होंने कहा की वर्ल्ड सोसाइटी मानवाधिकार को आमंत्रित करने वाले उत्तर भारतीय युवाओं ने बहुत-बहुत सम्मान एवं प्यार दिया जिससे हम सभी अभिभूत एवं निःशब्द हैं।